बिलासपुर कोरोना अपडेट : तेजी से फैल रहा संक्रमण, 10 दिन में 10 लोगों ने गवांई जान, 24 घंटे में 4 मौतें, 441 संक्रमित…

बिलासपुर कोरोना अपडेट : तेजी से फैल रहा संक्रमण, 10 दिन में 10 लोगों ने गवांई जान, 24 घंटे में 4 मौतें, 441 संक्रमित…

बिलासपुर – कोरोना से अब हालात बिगड़ना शुरू हो गया है। तेजी से फैल रहे संक्रमण से 24 घंटे के भीतर चार मौतें हुई है। वहीं, एक ही दिन में 441 कोरोना पॉजिटिव मिले है। कोरोना वायरस का संक्रमण शहर से लेकर गांव तक पैर पसारने लगा है। ऐसे में अब एक्टिव केस 2400 के पार पहुंच गया है। इधर, जनवरी महीने में ही कोरोना संक्रमण से अब तक 10 लोग जान गवां चुके हैं।

जिले में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैलने लगा है। पहली बार जनवरी में आंकड़ा एक ही दिन में 400 के पार पहुंच गया है। सोमवार को कोरोना के 441 नए मरीज मिले हैं। इनमें से 383 शहर में तो ग्रामीण क्षेत्र में 58 मिले हैं। कोरोना का संक्रमण अब शहर के साथ-साथ गांव तक पहुंचने लगा है। ग्रामीण क्षेत्र के बिल्हा 7, कोटा 9, मस्तूरी 37, तखतपुर में एक साथ 5 केस मिले हैं। नए मरीजों के मिलने के बाद संक्रमितों की संख्या 67 हजार 782 पर पहुंच गई। इधर जनवरी के 1० दिन में ही में संक्रमितों की संख्या 2400 के से ऊपर पहुंच गई है।

सोमवार को इलाज के दौरान 4 मरीजों की कोरोना से मौत हो गई। इनमें रामा वैली बोदरी में रहने वाले 69 वर्षीय शशि कुमार लाल को 9 जनवरी को CIMS में भर्ती किया गया था। अपोलो अस्पताल में बंगालीपारा निवासी 74 वर्षीय काशी बाई टांक को दो जनवरी को भर्ती किया गया था। CIMS में जांजगीर निवासी 60 साल की गंगोत्री बाई को 10 जनवरी को भर्ती किया गया था। अपोलो अस्पताल में जांजगीर के 45 वर्षीय नवल किशोर अग्रवाल को 9 तारीख को भर्ती किया गया था। जिले में अब तक कुल 1566 लोग कोरोना से जिंदगी हार चुके हैं।

कोरोना का संक्रमण परिवार के सदस्यों के साथ ही बच्चों को भी चपेट में ले रहा है। सोमवार को 24 घंटे में 39 बच्चे कोरोना संक्रमित मिले हैं। ऐसे में अब संक्रमित बच्चों की संख्या में भी बढ़ोतरी हो रही है। स्थिति यह है कि जनवरी के 10 दिन में औसत रूप से रोज 25 से 30 बच्चे कोरोना की चपेट में आ रहे हैं।

सोमवार को कोरोना से एक राहत की भी खबर आई है। एक ही दिन में पहली बार 89 मरीज स्वस्थ्य हुए हैं। इनमें 10 लोग अस्पताल से डिस्चार्ज हुए हैं। वहीं 79 कोरोना पॉजिटिव होमआइसोलेशन से बाहर आएं है। हालांकि, यह कोरोना पॉजिटिव की तुलना में काफी कम है।

USA, के साथ ही अलग-अलग देशों से लोगों के लौटने का सिलसिला अब भी जारी है। सोमवार को 8 लोग विदेश यात्रा कर शहर लौटे हैं। इन सभी को उनके घरों पर क्वारैंटाइन किया गया है। गीतांजली सिटी, सूर्या विहार, विनोवा नगर, सरकंडा के निवासी हैं। अब तक 375 लोग विदेश से बिलासपुर लौट चुके हैं। 266 लोगों का 14 दिनों का क्वारंटाइन पीरियड पूरा हो गया है। जबकि, शेष होम आइसोलेशन में हैं।

त्रिवेणी डेंटल कॉलेज में रोज कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल रहे हैं। इनमें ज्यादा स्टूडेंट कोरोना संक्रमित मिले है। सोमवार को पांच लोग फिर संक्रमित पाए गए। यहां पिछले चार दिन में 20 से ज्यादा लोग यहां संक्रमित मिले हैं। कोरोना पॉजिटिव स्टूडेंट के संपर्क में आने वाले अन्य लोगों की भी जांच कराई जाएगी।

जनवरी में इस तरह बढ़े कोरोना के केस
एक जनवरी – 58
दो जनवरी – 52
तीन जनवरी – 111
चार जनवरी – 152
पांच जनवरी – 245
6 जनवरी – 310
7 जनवरी – 270
8 जनवरी – 369
9 जनवरी – 323
10 जनवरी – 441

GiONews Team

Editor In Chief