भाजपा का जेल भरो आंदोलन.. सड़क पर उतरे भाजपाई.. धरना देकर किया जोरदार प्रदर्शन.. देखिए वीडियो..

भाजपा का जेल भरो आंदोलन.. सड़क पर उतरे भाजपाई.. धरना देकर किया जोरदार प्रदर्शन.. देखिए वीडियो..

बिलासपुर– छत्तीसगढ़ में धरना-प्रदर्शन को लेकर जारी सरकारी आदेश के खिलाफ BJP का सोमवार को प्रदेश भर में जेल भरो आंदोलन हुआ । बिलासपुर में नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक और पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल की अगुवाई में भाजपाइयों ने प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया।

रायपुर में पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के नेतृत्व में कार्यकर्ता और नेता सड़क पर उतर आए हैं। कालीबाड़ी से सीएम हाउस जाने के लिए मार्च शुरू हो गया है। उन्हें रोकने के लिए पुलिस ने जगह-जगह बैरिकेड लगाए हैं। वहीं जांजगीर में कलेक्ट्रेट की ओर बढ़ रहे भाजपाइयों ने बैरिकेड तोड़ दिया। इसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।

धरना प्रदर्शन रैली पर सरकार द्वारा शर्तो के अनुमति के खिलाफ भाजपाइयों ने बिलासपुर के नेहरू चौक पर धरना देकर गिरफ्तारी दी, इस दौरान भाजपा नेता प्रदेश सरकार पर जमकर बरसे, नेताओ ने कहा, कि भूपेश सरकार आम जनता की आवाज दबाना चाहती है, ये मिनी आपातकाल जैसा है। हम इस कानून को नहीं मानते, हम बिना अनुमति लगातार प्रदर्शन करेंगे, कांग्रेस सरकार डरी हुई है, डेढ़ साल बाकी है, कांग्रेस सरकार की बिदाई तय है।

प्रदर्शन के दौरान जब भाजपाई कलेक्ट्रेट की ओर बढ़े, तो रास्ते में लगे बैरिकेड के पास पुलिस ने उन्हें रोक दिया, बड़ी संख्या में पहुंचे भाजपाई कांग्रेस सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते रहे, लेकिन पुलिस के आगे उनकी नहीं चली, और घण्टे भर चले हो हंगामे के बाद भाजपाइयों ने गिरफ्तारी दी।
इस दौरान नेता प्रतिपक्ष धरम लाल कौशिक ने कहा, कि राज्य सरकार काले कानून के माध्यम लोगो को रोकना चाहती है, लेकिन बीजेपी इनसे डरने वाली नही है, सरकार ने इस कानून को वापस नही लिया, तो हमारा आंदोलन आगे भी होगा। धरम लाल कौशिक ने मंच से संबोधित करते हुए सीएम भूपेश बघेल पर निशाना साधा और कहा- मोर सगा, दे दिस दगा.. संगठन महामंत्री भूपेन्द्र सवन्नी ने कहा, सरकार इस कानून के जरिए जनता और राजनीतिक पार्टी की आवाज को दबाना चाहती है लेकिन बीजेपी इसका पुरजोर विरोध करेगी। पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने कहा, कि भूपेश सरकार के इस काले कानून के खिलाफ हमारा आंदोलन जारी रहेगा, हमने सरकार द्वारा जारी आदेश की प्रतियां जलाई है। सरकार के इस कानून के विरोध में जेल भरो आंदोलन किया है, आगे भी हम बिना अनुमति के ये प्रदर्शन करते रहेंगे, सरकार को रोकना है तो रोक ले। 

विधायक रजनीश सिंह ने कहा कि 19 बिंदु लगाकर लोगो को प्रताड़ित करने का काम कर रही है, बीजेपी इसका विरोध करती है । जेल भरो आंदोलन में नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, संगठन महमंत्री भूपेन्द्र सवन्नी, पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल, विधायक कृष्णमूर्ति बांधी, रजनीश सिंह, हर्षिता पांडेय, मनीष अग्रवाल ,रामदेव कुमावत समेत जिले भर से आये नेता व बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे। पुलिस ने गिरफ्तार करके सभी को छोड़ दिया है।

GiONews Team

Editor In Chief