परिवार में खूनी संघर्ष.. जमीन के लिए भैया-भाभी की हत्या.. बच्चों को भी किया घायल.. आरोपी भाई, पत्नी व बच्चों के साथ गिरफ्तार..

बिलासपुर– शहर के जरहाभाठा मिनिबस्ती इलाके में सनसनीखेज मामला सामने आया है… जहां जमीन विवाद को लेकर दो सगे भाइयों में हुआ, विवाद इतना बढ़ गया, कि छोटे भाई ने अपने बड़े भाई और भाभी को कुल्हाड़ी से हमला कर उन्हें मौत के घाट उतार दिया… घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र के मिनीबस्ती के जतिया तलाब की है।
दरसअल मृतक दीपक गढेवाल और उसके छोटे भाई ओमप्रकाश गढ़ेवाल से सकरी के सैदा स्थित 7 एकड़ पैतृक जमीन के बंटवारे को लेकर आये दिन झगड़ा होता था। आज सुबह भी दोनों भाइयों के बीच जमीन बंटवारे को लेकर विवाद हुआ… इसमे छोटे भाई ओमप्रकाश व उसकी पत्नी संगीता ने मिलकर बड़े भाई दीपक और उसकी पत्नी पुष्पा गढेवाल की जघन्य हत्या कर उन्हें मौत के घाट उतार दिया है…वही घटना में मृतक परिवार के दोनों बच्चों को भी गंभीर चोटे आई है, जिन्हें इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।
घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची सिविल लाइन पुलिस ने आरोपी ओमप्रकाश व उसकी पत्नी संगीता गढेवाल और दोनों नाबालिग बेटियों को गिरफ्तार कर लिया है, वही घटना में प्रयुक्त कुल्हाड़ी और रॉड को ज़ब्त कर कार्रवाई कर रही है।