बिलासपुर– BMW से घूम रहे युवकों में से फरार कार मालिक को सिरगिट्टी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, और उसके खिलाफ कार्रवाई कर रही है।
बता दें, बीते 23 अप्रैल को सिरगिट्टी पुलिस द्वारा शहर में BMW कार से बेवजह घूमते हुए 3 युवकों को गिरफ्तार किया गया था, जिनसे पूछताछ करने पर उनके द्वारा उक्त कार का मालिक हरमन धनोआ पिता गुरजीत धनोआ उम्र 23 वर्ष निवासी आर्या कालोनी तिफरा का होना बताया गया। जो मौके पर मौजूद था, और कार उसी के द्वारा चलाया जा रहा था, जो अंधरे का फायदा उठाकर मौके से भाग निकला था, जिसकी पतासाजी कर पुलिस द्वारा उक्त आरोपी को आज गिरफ्तार किया गया है, जिसे न्यायालय पेश किया जाएगा।