रायपुर– राज्य सरकार ने एडिशनल डीजी जीपी सिंह को सस्पेंड कर दिया है। एसीबी छापे के बाद जीपी के खिलाफ सरकार ने यह कार्रवाई की है।
जीपी सिंह 94 बैच के आईपीएस हैं। एक जुलाई को सुबह जीपी सिंह और उनके परिचितों के 15 ठिकानों पर एक साथ एसीबी ने रेड किया था। इसमें रायपुर, भिलाई, राजनांदगांव और उड़ीसा में एसीबी औ ईओडब्लू टीम दबिश दी थी।

बता दें कि गुरुवार सुबह 6 बजे ACB और EOW की जांच टीम जीपी सिंह के सरकारी बंगले में दाखिल हुई थी. करीब 75 घंटे की छापेमार कार्रवाई में करोड़ों रुपये बरामद किए गए. ACB की टीम ने GP सिंह पर धारा 13 (1)बी, 13 (2) भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम यथा संशोधित 2018 के तहत केस पंजीबद्ध किया था. इसके बाद जीपी सिंह के काली कमाई का परत दर परत खुलासा होते गए. एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम उन खातों की लिस्टिंग, पैसा कहां से आया किसने दिया, इन पहलुओं की जांच की. अब ये सारे दस्तावेज करोड़ों रुपये के काली कमाई की सबूत दे रहे हैं.

By GiONews Team

Editor In Chief