ब्रेकिंग: खार में युवती की हत्या.. गले में लिपटा था तार.. आरोपी की तलाश में पुलिस..
बिलासपुर– तोरवा थाना क्षेत्र के महमंद में एक युवती की लाश मिली है, प्राइवेट जॉब करने वाली मृतका के गले में तार लिपटा मिला है। तोरवा पुलिस हत्या का जुर्म दर्ज कर जांच कर रही है।
महमंद में रहने वाली 19 वर्षीय युवती दुर्गा कुमारी साहू प्राइवेट जॉब करती थी। आज सुबह वह घर से निकली थी, लेकिन वापस नहीं लौटी तो घर वाले उसकी तलाश कर रहे थे। दोपहर बाद उसकी लाश मिलने की सूचना आई। पुलिस खार में घटनास्थल पर पहुंची, तो पता चला, कि 19 वर्षीय मृतका के गले के तार से लपेटे का निशान मिला है। आसपास पूछताछ करने पर फिलहाल पुलिस को इस बारे में कोई खास जानकारी नहीं मिली है। तोरवा पुलिस हत्या का जुर्म दर्ज कर पूछताछ कर रही है।