सूरजपुर– कोरोना की रफ्तार कम होने के बाद अब सूरजपुर जिले से भी लॉकडाउन हटा लिया गया है। सूरजपुर कलेक्टर गौरव सिंह ने लॉकडाउन को शर्तों के साथ हटाने का निर्देश दिया है। कलेक्टर की तरफ से जारी आदेश के मुताबिक सैलून और ब्यूटी पार्लर अभी भी बंद रहेंगे, वहीं स्विमिंग पुल, जिम और सिनेमा हाल भी बंद रखे जायेंगे। हाट बाजार पर भी अभी प्रतिबंध रहेगा।

शादी में भी सिर्फ 20 लोगों को आने की इजाजत होगी, वहीं शादी में शामिल होने आने वालों को अपना कोरोना टेस्ट कराना होगा। दशगात्र और अंतियेष्टि में भी 20 लोग ही शामिल हो सकेंगे। दुकानों को सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक ही खोलने की इजाजत होगी। होटल से रात 9 बजे तक डिलीवरी ले सकेंगे।

कलेक्टर ने आदेश दिया है कि शाम 6 बजे से सुबह 8 बजे तक नाइट कर्फ्यू जिले में लागू रहेंगा। हर शनिवार और रविवार दो दिनों तक जिले में कंप्लीट लॉकडाउन रहेगा। हालांकि इस दौरान इमरजेंसी सेवाओं की दुकानें खुलेगी। दुध, फल, सब्जी की होम डिलीवरी की अनुमति होगी।

पढ़िए कलेक्टर का आदेश

By GiONews Team

Editor In Chief