मुख्यमंत्री भूपेश सरकार ने की बड़ी घोषणा, यूक्रेन में फंसे छत्तीसगढ़ के नागरिकों के लिए की बड़ी घोषणा……

रायपुर। रूस और यूक्रेन के बीच छिड़ी जंग का आज चौथा दिन है। बीते तीन दिनों के दौरान यूक्रेन में रूस ने जैसी तबाही मचाई है, उससे पूरा यूक्रेन बुरी तरह हिल गया है, बावजूद उसके संघर्ष लगातार जारी है। इस बीच भारत के लिए सबसे बड़ी चिंता का विषय यूक्रेन में फंसे भारतीयों की वापसी है, जिसके लिए इंतजाम भारत सरकार कर रही है। बड़ी तादाद में भारतीय नागरिकों की वापसी हो चुकी है, लेकिन अब भी काफी संख्या में लोग वहां फंसे हुए हैं।

सीएम बघेल ने की घोषणा

बता दें कि इस भयानक संकट में छत्तीसगढ़ के लोग भी फंसे हुए हैं। भारत सरकार की मदद से सभी भारतीयों को वापस लाने अभियान चलाया जा रहा है। इस बीच छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस संकट की घड़ी में एक बार फिर संवेदनशीलता का परिचय दिया है। उन्होंने यू्क्रेन के विभिन्न शहरों से आ रहे छत्तीसगढ़ के विद्यार्थियों की वापसी का पूरा खर्च राज्य सरकार के द्वारा वहन करने की घोषणा कर दी है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शनिवार देर रात इसकी घोषणा की। मुख्यमंत्री ने कहा, यूक्रेन से अपने निजी खर्चें से छत्तीसगढ़ लौटने वाले छात्रों और नागरिकों के खर्च का वहन छत्तीसगढ़ सरकार करेगी।

GiONews Team

Editor In Chief