UP से लौटे CM: मुख्यमंत्री भूपेश ने पुरानी पेंशन बहाली के दिए संकेत.. PM से कहा- बजरंगियों को संभालिए..

UP से लौटे CM: मुख्यमंत्री भूपेश ने पुरानी पेंशन बहाली के दिए संकेत.. PM से कहा- बजरंगियों को संभालिए..

रायपुर– CM भूपेश बघेल अपने पांच दिन के उत्तर प्रदेश दौरे से लौट आए हैं। विधानसभा चुनाव में प्रचार कर लौटे सीएम ने सरकारी कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बहाल करने के संकेत दिए। वहीं उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कहा, वे बजरंगियों को संभाल लें नहीं तो छुट्टा जानवरों से पूरा देश परेशान होगा।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, आवारा पशुओं की समस्या पर उत्तर प्रदेश में काफी चर्चा है। हम लाेगाें ने छत्तीसगढ़ में इसकी व्यवस्था की है। लोकसभा की टीम अध्ययन करके गई है। गुजरात की टीम अध्ययन करके गई है। दोनों ने कहा, योजना बहुत अच्छी है इसे देश भर में लागू किया जाना चाहिए। अब जाकर प्रधानमंत्री ने स्वीकार किया है कि यह एक समस्या है जिसका निदान होना चाहिए। मुख्यमंत्री ने कहा, इस समस्या की जड़ भारतीय जनता पार्टी, बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद वाले ही हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा, मैं मोदी जी से कहूंगा कि वे बजरंगियों को संभालें। आज लोग खेत को संभालने के लिए परेशान हो रहे हैंं। कल के रोज लोग अपने गांव और मोहल्ले को संभालने के लिए रात-रात भर जागेंगे। ये बहुत खतरनाक स्थिति है। वे (बजरंग दल) तब नहीं समझ रहे थे जब मवेशी विक्रेताओं को पीट रहे थे। तब लोगों की समस्या समझ में नहीं आ रही थी। जब मवेशियों को बाजार बंद हो गया तो लोगों को समझ में आया कि समस्या कितना विकराल हो गई है।

GiONews Team

Editor In Chief