कांग्रेस नेत्री अनु पाण्डेय ने कोटा विधानसभा क्षेत्र से की दावेदारी

बिलासपुर- विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर इन दिनों छत्तीसगढ़ की राजनीति गरमाई हुई है। दोनो प्रमुख राजनिति पार्टियों में क्षेत्रीय दावेदार अपना दावा ठोंक रहे हैं। बिलासपुर जिले के सबसे महत्वपूर्ण सीट कोटा से कांग्रेस नेत्री अनु पांडेय ने मजबूत दावेदारी पेश की है। इस सीट पर भी क्षेत्रीय प्रत्याशी को टिकट देने की मांग की जा रही है, ऐसे में बेलगहना से आने वाली कांग्रेस की महिला प्रदेश सचिव अनु पांडेय की दावेदारी मजबूत मानी जा रही है।
कोटा विधानसभा सीट की बात करें, तो सामान्य वर्ग की इस सीट पर 1952 ते 2006 तक ब्राम्हण प्रत्याशी चुनाव जीतते रहे। श्रीमती पाण्डेय एक राजनितिक परिवार से आती हैं। उनका कहना है, कि इस परिवार में पूर्व में विधानसभा चुनाव लड़ा गया था, इस कारण उन्होंने दावेदारी की है, वह बीते 25 वर्षो से पार्टी के लिए हर कार्यक्रम में शामिल होकर पार्टी की बेहतरी के लिए संघर्ष कर रही हैं। 2006 के उप चुनाव में रेणु जोगी के अभूतपूर्व जीत में सक्रियता दिखाई थी, जिसकी वजह से बेलगहना के आसपास के गांवों मे कांग्रेस को भारो लीड मिला, और 23800 मतों से जीत हुई थी। अनु का कहना है, कि कांग्रेस पार्टी में सक्रियता और संघर्ष के दिनों में पार्टी को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने की वजह से वे कोटा की सशक्त दावेदार हैं।