Corona: छत्तीसगढ़ में आज 7 मौतें.. 23 जिलों में एक भी मौत नहीं.. 590 नए मरीज मिले..

रायपुर– छत्तीसगढ़ में मरीजों की संख्या के साथ आज मौत के आंकड़े भी घटे हैं। प्रदेश में आज सिर्फ 7 लोगों की मौत हुई है, प्रदेश के 23 जिलों में आज एक भी मौत नहीं हुई है। वहीं 590 नए कोरोना मरीज मिले हैं। जबकि 1027 मरीज कोरोना से स्वस्थ्य भी हुए हैं। प्रदेश में अब कुल एक्टिव केस 10 हजार 682 रह गये हैं।
590 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की आज पहचान हुई वहीं 1,027 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए। #ChhattisgarhFightsCorona@TS_SinghDeo @ChhattisgarhCMO @VinodSevanLal pic.twitter.com/22BDriKjqq
— Health Department CG (@HealthCgGov) June 17, 2021
प्रदेश में आज सबसे ज्यादा मरीज बस्तर में आये हैं। बस्तर में आज 43 संक्रमित मिले हैं, वहीं बीजापुर में 41, कोरिया में 32, सरगुजा में 30, कोरबा में 35, रायगढ़ में 27, बलौदाबाजार में 38, दुर्ग में 36 और बिलासपुर में 23 नये मरीज मिले हैं। रायपुर में आज सिर्फ 13 नये केस आये हैं।
मौतों की बात करें, तो आज बालोद और जांजगीर में आज 2-2 लोगों की मौत हुई है। 23 जिलों में आज एक भी मौत नहीं हुई है। प्रदेश में अभी तक कुल 13361 मरीजों की मौत हुई है।
देखिए जिलावार आंकड़े
