कोरोना ब्रेकिंग : कोरोना संक्रमण फिर फैलाव पर, इन जिलों में भी बजी खतरे की घंटी.. देखिये प्रदेश का आंकड़ा

कोरोना ब्रेकिंग : कोरोना संक्रमण फिर फैलाव पर, इन जिलों में भी बजी खतरे की घंटी.. देखिये प्रदेश का आंकड़ा

रायपुर – छत्तीसगढ़ में कोरोना के आंकड़े फिर से बढ़ने लगे हैं। प्रदेश में आज कुल 359 नये मरीज मिले हैं। वहीं 24 घंटे में 3 लोगों की मौत भी हुई है। प्रदेश में आज कुल 487 मरीज स्वस्थ्य हुए हैं। अच्छी बात ये है कि अब कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 4862 रह गयी है।

रायपुर में अब फिर से कोरोना बढ़ने लगा है। प्रदेश में आज सबसे ज्यादा मरीज रायपुर से ही आये हैं। 24 घंटे में रायपुर में कुल 44 नये केस आये हैं, वहीं बीजापुर में 41, सुकमा में 29, बस्तर में 24, जशपुर में 27, जांजगीर में 29 नये मरीज मिले हैं।

GiONews Team

Editor In Chief