कोरोना ब्रेकिंग: छत्तीसगढ़ में लगातार सुधर रहे हालात.. आज 509 मरीज मिले, 22 जिलों में नहीं हुई कोई मौत..

कोरोना ब्रेकिंग: छत्तीसगढ़ में लगातार सुधर रहे हालात.. आज 509 मरीज मिले, 22 जिलों में नहीं हुई कोई मौत..

रायपुर- छत्तीसगढ़ में अब कोरोना की स्थिति बेहतर होती जा रही है। प्रदेश में आज कोरोना के 509 नए मरीज मिले हैं, वहीं 7 लोगों की मौत हुई है। अच्छी बात ये है कि प्रदेश के 22 जिलों में आज एक भी मौत नहीं है। वहीं 1122 मरीज आज कोरोना से स्वस्थ्य भी हुए हैं। प्रदेश में आज कुल एक्टिव केस की संख्या 10062 है।

बस्तर संभाग में कोरोना का संक्रमण थोड़ा ज्यादा दिख रहा है। बीजापुर में जहां 49 नये मरीज मिले हैं, तो वहीं बस्तर में 37 नये केस मिले हैं। सुकमा में 27, कोरिया में 36, सरगुजा में 23, जांजगीर में 30, रायगढ़ में 27, महासमुंद में 21, रायपुर में 27, बलौदाबाजार में 24 और दुर्ग में 25 और बिलासपुर में केवल 6 नये मरीज मिले हैं।

जबकि आज दुर्ग में सबसे ज्यादा 2 मौत हुई है।

प्रदेशभर के जिलावार आंकड़े

GiONews Team

Editor In Chief