कोरोना आंकड़ो में उतार चढ़ाव जारी, राज्य में 322 मरीजों की हुई पहचान, फिर बढ़े मौत के मामले ..

कोरोना आंकड़ो में उतार चढ़ाव जारी, राज्य में 322 मरीजों की हुई पहचान, फिर बढ़े मौत के मामले ..

रायपुर – छत्तीसगढ़ में कोरोना की रफ्तार अब थमने लगी है. मरीजों की संख्या में कमी आई है. इसी बीच मंगलवार को प्रदेश में 322 नए मरीजों की पहचान की गई है. दूसरी ओर 5 मरीजों की उपचार के दौरान मौत हो गई. राहत की बात यह रही कि बीते 24 घंटे में 533 मरीज इस वायरस को मात देकर घर लौटे हैं.

आज 322 नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि होने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 9 लाख 96 हजार 359 संक्रमित हो गई है. अब तक 9 लाख 77 हजार 893 मरीज स्वस्थ हुए हैं. प्रदेश में अब तक 13 हजार 462 कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो चुकी है. नए मरीज मिलने और डिस्चार्ज होने के बाद अब सक्रिय मरीजों की संख्या 5 हजार 4 हो गई है. प्रदेश में आज कुल 37 हजार 624 लोगों का कोरोना टेस्ट हुआ. प्रदेश में औसत पॉजिटिव दर 0.8 प्रतिशत हो गया है.

GiONews Team

Editor In Chief