Corona Update: प्रदेश में आज 45 नए कोरोना मरीज.. बिलासपुर में मिले सबसे ज्यादा.. जानिए कहां कितने नए पॉजिटिव..

रायपुर– प्रदेश में कोरोना का कहर जारी है। सोमवार को प्रदेश में 45 नए मरीज मिले हैं। जिनमें सबसे ज्यादा बिलासपुर जिले में 11, तो जिले में जशपुर में 9 नए मरीज मिले है। वहीं तीन राजधानी रायपुर और तीन मरीज रायगढ़ जिले के धर्मजयगढ़ में मिले हैं।
रायपुर में जो तीन मरीज पाए गए हैं, उनमें एक गुढ़ियारी, एक बिरगांव और एक न्यू राजेन्द्र नगर निवासी है. वहीं रायगढ़ के धर्मजयगढ़ में मिले तीनों पॉजिटिव क्वारंटाइन सेंटर में क्वारंटीन थे।
बिलासपुर जिले पर भी 11 नए मामले आये है, जिनमें सिम्स का डॉक्टर भी कोरोना पॉजिटिव मिला है, वही दूसरा मरीज सरकंडा क्षेत्र के VIP सिटी का बताया जा रहा है, साथ ही अन्य 8 में बिल्हा क्षेत्र में 1, कोटा में 1, मस्तूरी के 6 मरीज शामिल हैं।

स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया संशोधित मीडिया बुलेटिन
राज्य में आज 45 नए कोरोना पॉजिटिव मामले आए सामने
बिलासपुर-11
जशपुर-09
बेमेतरा-05
रायगढ़-05
कोरबा-04
रायपुर-03
धमतरी-03
मुंगेली-02
बालोद-01
गरियाबंद-01
जगदलपुर-01
वहीं 7 कोरोना पॉजिटिव ठीक होकर डिस्चार्ज किए गए
वर्तमान में कोरोना की स्थिति
अब तक कुल पॉजिटिव केस-547
ऐक्टिव केस-425
ठीक हुए-121
मौत-1
Minor 1 butalbital decreases levels of ascorbic acid by increasing elimination tamoxifen side effects can t we do better
Nobody called propecia prescription Ideally you would put it in the water you drink during your workouts and sip on it through out your workout
One more thing I would like to mention is that rather than trying to match all your online degree classes on days and nights that you finish work (since the majority of people are tired when they come home), try to arrange most of your classes on the week-ends and only a few courses on weekdays, even if it means a little time away from your saturday and sunday. This is beneficial because on the week-ends, you will be far more rested along with concentrated on school work. Thanks a bunch for the different points I have mastered from your weblog.