अरपा पार को नगर पालिका बनाये जाने की मांग.. नागरिक सुरक्षा मंच ने मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन..
बिलासपुर– नागरिक सुरक्षा मंच ने अरपापार को पृथक नगर पालिका बनाये जाने की माँग को लेकर मंच संयोजक अमित तिवारी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में माँग की गई है, कि उपेक्षित अरपापार के सतत विकास के लिये आवश्यक है कि इस छेत्र को स्वायतता प्रदान करते हुए पृथक नगर पालिका का दर्जा दिया जाय । बिलासपुर की कुल आबादी का 35 से 40 प्रतिशत हिस्सा अरपापार में निवास करता है साथ ही सर्वाधिक रेवेन्यू यही से प्राप्त होती है बावजूद इसके यह क्षेत्र वर्षों से उपेक्षित चला आ रहा है । वर्तमान में निगम के तेइस बड़े बड़े वार्ड अरपापार में हैं , जिन्हें विभाजित कर वार्डों की संख्या बढ़ाई जा सकती है साथ ही लगरा व सेंदरी तक विस्तार किया जा सकता है । अगर नगर पालिका बनाया जाता है तो इस नए बिलासपुर का बहुत तेज़ी से विकास होगा तथा नागरिक सुविधाएँ भी बढ़ेंगी। मंच के संयोजक अमित तिवारी ने कहा है कि इस महत्वपूर्ण जनहित की माँग को लेकर निर्णायक लड़ाई लड़ी जाएगी ।