Exclusive: कटघोरा का बिलासपुर कनेक्शन !!

Exclusive: कटघोरा का बिलासपुर कनेक्शन !!

बिलासपुर– कभी बिलासपुर जिले के प्रमुख व्यापारिक केंद्रों में शामिल रहे कटघोरा तहसील के कोरोना हॉटस्पॉट बनने के बाद एक बार फिर इस शहर के बिलासपुर कनेक्शन की तलाश जा रही है।

कटघोरा व्यापारिक रूप से अभी भी बिलासपुर से कनेक्ट है, दोनों शहर के लोगों के बीच रिश्तेदारी-दोस्ती की वजह से आवाजाही भी बनी रहती है, ऐसे में कटघोरा के कोरोना ‘हॉटस्पॉट’ बन जाने प्रशासन अलर्ट हो गया है।

तालापारा से लिये गए 21 सेम्पल

कटघोरा में मिले कोरोना संक्रमित की ट्रेवल हिस्ट्री बिलासपुर के तालापारा से जुड़ने के बाद स्वास्थ्य अमला सक्रिय हो गया है। गुरुवार की देर रात पुलिस की मौजूदगी में स्वास्थ्य विभाग ने कटघोरा के एक संक्रमित व्यक्ति के बेटी-दामाद व उनके चार किराएदारों के परिवार समेत 21 लोगों के सैंपल लिए गए, और सभी को होम आइसोलेट कर दिया गया है। यह इलाका अतिसंवदेनशील माना जा रहा है।

प्रशासन ने खंगाली ट्रेवल हिस्ट्री..संपर्क में आये लोगों की तलाश शुरू


कटघोरा में सात जमातियों के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद प्रदेश सरकार सकते में है। इन सक्रमितों से जुड़े हर व्यक्ति की जानकारी जुटाई जा रही है। स्वास्थ्य विभाग ने इनकी ट्रेवल हिस्ट्री खंगाल ली है। इनमे से एक संक्रमित के बेटी-दामाद तालापारा में रहते हैं। गुरुवार की देर रात ट्रेवल हिस्ट्री मिलने के बाद पता चला, कि तालापारा में उनके बेटी-दामाद रहते हैं। वे महज 20- 25 दिन पहले कटघोरा गए थे। इसके चलते यह इलाका अतिसंवदेनशील हो गया है। लेकिन, जैसे ही यह सूचना आई प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग का अमला सक्रिय हो गया है। आनन-फानन में स्वास्थ्य विभाग की टीम तालापारा पहुंची। पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पति-पत्नी के साथ ही किराएदार चार परिवार के 21 सदस्यों को अतिसंवेदनशील माना है। यही वजह है कि उनके सैंपल लिए गए हैं। इसके साथ ही उन्हें होम आइसोलेट कर दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग की टीम के तालापारा पहुंचने के बाद आसपास के इलाकों में हड़कंप मच गया है।

इलाके में पुलिस की नज़र

तालापारा का यह इलाका अतिसंवेदनशील माना जा रहा है। इसके चलते यहां से जाने वालों पर पुलिस भी नजर रख रही है। पुलिस हर व्यक्ति को रोक-रोककर हिदायत दे रही है। पुलिस की टीम को देखकर मोहल्लेवासी भी दहशत में आ गए हैं, और घरों से नहीं निकल रहे हैं।

शहर आया था कोरोना संक्रमित, बीजेपी कार्यकर्ताओं से भी मिलने की चर्चा

कटघोरा का एक कोरोना संक्रमित एल्डरमैन रह चुका है और भाजपा संगठन में पदाधिकारी भी रहा है। कुछ समय पहले वह बिलासपुर आया था। इस दौरान वह यहां स्थानीय कार्यकर्ताओं सहित कई लोगों के संपर्क में रहा है। ट्रेवल हिस्ट्री मिलने के बाद ऐसे लोगों की भी जानकारी जुटाई जा रही है। पतासाजी चल रही है कि वह बिलासपुर में किन लोगों के संपर्क में रहा है। कोरोना संक्रमित से मिलने वालों को भी खुद से सूचना देने की अपील भी की गई है।

अफवाहों से रहें सावधान


कटघोरा में कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आने के बाद शहर में कोरोना को लेकर तरह-तरह की अफवाहें भी उड़ रही हैं। आप से अपील है, अफवाहों पर ध्यान न दें, शासन के नियमों का पालन करें..घर में रहें.. सुरक्षित रहें..

GiONews Team

Editor In Chief

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *