Exclusive: ‘कटघोरा @ 9’.. छत्तीसगढ़ का ‘हॉटस्पॉट’..

बिलासपुर– कोरबा जिले का कटघोरा छत्तीसगढ़ का हॉटस्पॉट बन गया है, जहां से कोरोना के सबसे ज्यादा केस सामने आए हैं। कटघोरा में अब तक 9 कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हो चुकी है। बीते हफ्ते तब्लीगी जमात के युवक को कोरोना की पुष्टि हुई थी, जिसका इलाज एम्स में चल रहा था, इस बीच बीती रात एक..फिर आज 7 नए कोरोना पॉसिटिव केस सामने आए, जिसके बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया है, और इलाके को पूरी तरह सील कर दिया गया है।
कटघोरा @ 9
कोरबा जिले कटघोरा में तब्लीगी जमात के एक युवक को कोरोना पॉसिटिव पाया गया था, जिसके बाद प्रशासन ने एहतियात बरतने शुरू किया, लोगों को क्वारन्टीन किया गया था। बीती एक और आज 7 नए कोरोना पॉजिटिव केस आये है। कोरोना के 7 नए पॉजिटिव केस में सभी तब्लीगी जमात के लोग है, जिनमें 5 पुरुष 2 महिलाएं शामिल हैं।
प्रशासन अलर्ट, इलाका पूरी तरह सील

संक्रमित मरीज पाए जाने के बाद कलेक्टर किरण कौशल ने कहा, कि आस-पास के इलाकों के लोगों का सेंपल लिया गया था। इन्हीं में से संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है। फिलहाल इलाके को सील कर दिया गया है। वहीं, कुछ लोगों को क्वारंटीन किया गया है।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा- हमें चिंता थी, तैयारी पूरी

इस संबंध में स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि यहां से और मरीजों की पुष्टि हो सकती है। हमें इस बात की चिंता थी। ये सभी एक ही ग्रुप के हैं। इस क्षेत्र को सील कर दिया जाएगा। सरकार को इसी बात की चिंता थी कि ये फैल सकता है। हमने कोरोना संक्रमितों के लिए 4500 बिस्तरों की व्यवस्था की गई है। वहीं, रिम्स में भी 700 बिस्तरों की व्यवस्था की गई है। हालात को देखते हुए प्राइवेट अस्पतालों को लिया जाएगा। 400 परिवारों को क्वारंटीन किया गया है। आगे भी जांच जारी रहेगी।
सिंहदेव ने कहा, कि कटघोरा और कोरबा को बंद करने का फैसला लिया गया है। वहीं, कुछ स्थानों को और सील किया जा सकता है। संक्रमण अगर ज्यादा बढ़े तो लॉक डाउन आगे और बढ़ाया जा सकता है।
I have seen that car insurance providers know the automobiles which are liable to accidents and various risks. Additionally, these people know what types of cars are prone to higher risk as well as the higher risk they’ve the higher a premium charge. Understanding the very simple basics involving car insurance will allow you to choose the right form of insurance policy that will take care of your wants in case you become involved in an accident. Many thanks for sharing the ideas on your blog.