Facebook में भगवान कृष्ण पर आपत्तिजनक पोस्ट.. शिकायत पर पुलिस ने किया अपराध दर्ज..
बिलासपुर– फेसबुक पर भगवान कृष्ण को लेकर आपत्तिजनक पोस्ट करने की शिकायत पर पुलिस ने अपराध दर्ज किया है, नेहरू नगर में रहने वाले युवक की शिकायत पर सिविल लाइन पुलिस धारा 295 ए और 504 के तहत मामला दर्ज कर जांच कर रही है।
लॉकडाउन के दौरान दूरदर्शन पर रामायण और महाभारत सीरियल का दोबारा प्रसारण किया जा रहा है, लेकिन कुछ असामाजिक तत्व के लोग सोशल साइट्स पर भगवान को लेकर आपत्तिजनक पोस्ट कर रहे हैं।
ऐसी ही एक शिकायत नेहरू नगर पत्रकार कॉलोनी निवासी आकाश सरकार ने की है। पीएससी की तैयारी कर रहे आकाश ने सिविल लाइन थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए कहा, कि फेसबुक पर पिछले 24 अप्रैल से माया राव नाम की आईडी से लगातार भगवान कृष्ण और अन्य हिंदू देवी देवताओं के नाम से बेहद आपत्तिजनक पोस्ट किए जा रहे हैं। माया राव की आईडी से जिस तरह की अभद्र भाषा भगवान श्री कृष्ण और अन्य चरित्रों के लिए प्रयोग किया जा रहा है, उससे पूरा हिंदू समाज आहत है, इसलिए इस पोस्ट के पीछे जिसका भी हाथ है उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही की जाय।
I have figured out some significant things through your site post. One other point I would like to mention is that there are various games on the market designed mainly for toddler age youngsters. They include pattern recognition, colors, wildlife, and patterns. These generally focus on familiarization as opposed to memorization. This will keep little ones occupied without experiencing like they are studying. Thanks
Thanks for your article on the vacation industry. We would also like contribute that if you are a senior considering traveling, it is absolutely important to buy travel cover for elderly people. When traveling, older persons are at greatest risk being in need of a healthcare emergency. Buying the right insurance policies package on your age group can protect your health and provide peace of mind.