रायपुर- राजधानी के उरला स्थित दिनेश कॉटन कंपनी में शनिवार सुबह आग लग गई. दमकल, नगर निगम, और निजी फायर ब्रिगेड मिलाकर कुल 4 गाड़ियां आग बुझाने के काम में जुटी हुई हैं. आग लगने के कारण का पता नहीं चल पाया है, वहीं इससे किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है. मामले की जांच में उरला पुलिस जुटी हुई है।

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उरला इलाके के बजरंग चौक स्थित सर्जिकल कॉटन फैक्ट्री में शनिवार सुबह अचानक आग लग गई। आग लगते ही वहां काम करने वाले कर्मचारियों में अफरा-तरफी मच गई। आग लगने के कारणों को मौजूद लोग समझ पाते, इससे पहले ही आग की लपटें तेजी से बढ़ती गई। आनन-फानन में पुलिस और दमकल को सूचना दी गई। जिसके बाद दमकल की तीन गाड़िया मौके पर पहुंच आग पर काबू पाने में लगी हुई है। इस फैक्ट्री में सर्जरी के लिए रुई बनाई जाती है। कर्मचारियों ने आशंका जताई है कि घटना शार्ट सर्किट की वजह से हुई होगी। हालांकि आग की वजह से किसी जनहानी या घायल होने की सूचना नहीं मिली है। दमकल कर्मियों का कहना है कि आग पर जल्द ही काबू पा लिया जाएगा। आग में लाखों का काटन जलकर खाक होने की बात कही जा रही है।

By GiONews Team

Editor In Chief