शराब से भरी गाड़ी में अचानक लगी आग.. ड्राइवर-कंडक्टर ने कूदकर बचाई जान.. देखिए वीडियो..

बिलासपुर– शराब से भरी वाहन में अचानक आग लग गई.. बोतलों के फूटने से विस्फोट होने लगा.. स्वराज माजदा वाहन में 600 पेटी शराब लेकर बिलासपुर से चिरमिरी के पटना जा रही थी.. तो रतनपुर बाईपास के अनस ढाबा के पास ये हादसा हुआ.. आग देखकर वाहन चालक व हेल्फर ने गाड़ी से कूद कर अपनी जान बचाई.. घटना की सूचना पाकर पहुंची रतनपुर पुलिस जांच में जुटी है।
देखिए वीडियो
मिली जानकारी के अनुसार स्वराज माजदा में 600 पेटी शराब भरी हुई थी। जिसे बिलासपुर से चिरमिरी के पटना लेकर जा रहे थे की जब स्वराज माजदा वाहन रतनपुर बाईपास के अनस ढाबा के पास पहुँची थी, कि अचानक आग लग गयी। वाहन चालक व हेल्फर आग को देखकर गाड़ी से कूद अपनी जान बचाई। स्वराज माजदा वाहन धू धू कर जलने लगी। फिलहाल स्वराज माजदा में आग लगने की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है। रतनपुर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।