डंपर में लगी आग, टायर फूटने से बीच सड़क पर जलने लगा डंपर , आस -पास के लोगों की मदद से आग पर पाया गया काबू…

पेंड्रा- पेंड्रा से आगजनी को लेकर एक घटना सामने आई है. जहां पर पुराना बस स्टैंड के पास चलते डंपर में अचानक आग लग गई। आग लगने से वहां स्थित लोगों में अफरा-तफरी मच गई, वही कुछ लोगों ने आग को बुझाने का प्रयास किया।

बता दें, कि डंपर का टायर फूटने से यह बड़ा हादसा हुआ. जिससे मौके पर ही चलते डंपर पर आग लग गई। यह डंपर अनूपपुर जा रहा था। वहीं स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया। डंपर चालक पूरी तरह सुरक्षित है।

GiONews Team

Editor In Chief