दसवीं में 92.33% लाकर गीता कौशिक ने किया गांव का नाम रौशन

बिलासपुर– जिले के ग्राम छतौना में रहने वाली गीता कौशिक ने 92.33 % लाकर न सिर्फ अपने माता पिता का बल्कि पूरे गाँव का नाम रोशन किया है। बिलासपुर जिले से 10 वीं की टॉपर गीता कौशिक ने अपनी इस सफलता का श्रेय माता-पिता, परिवार और गुरुजनों को दिया है। गीता के पिता भरत लाल व उनके बड़े पापा कृष्ण कुमार एक छोटे व्यापारी हैं , और उनकी मम्मी घर का काम सम्भालती है।
बता दें, कि गीता कौशिक शासकीय कन्या स्कूल में पढ़ती है । गीता की इस सफलता पर उनके चकरभाटा कैम्प बिलासपुर में रहने वाले पूरे परिवार के साथ – साथ उनके टीचर भी बहुत खुश हैं । गीता बहुत ही प्रतिभाशाली छात्रा है, वह आगे पढ़ाई कर कलेक्टर ( IAS ) बनना चाहती हैं, और सिविल सर्विस में जाकर देश की सेवा करना चाहती है।
गीता ने बताया, कि उन्होंने शुरुआत से ही निममित पढ़ाई पर ध्यान दिया, और हमेशा उनका फोकस रिवीजन पर रहा। गीता अपनी इस सफता काम अपनी कड़ी मेहनत और पूरे परिवार और शिक्षकों को देती है । एक छोटे से गांव में रहने वाली गीता ने 92.33 % लाकर पूरे जिले का नाम रोशन किया है।