घनश्याम प्रजापति ने संभाला NTPC सीपत परियोजना प्रमुख का कार्यभार

घनश्याम प्रजापति  ने संभाला NTPC सीपत परियोजना प्रमुख का कार्यभार

बिलासपुर– एनटीपीसी सीपत के समूह महाप्रबंधक घनश्याम प्रजापति ने आज परियोजना प्रमुख का कार्यभार संभाला। एनटीपीसी सीपत के कार्यकारी निदेशक पद्मकुमार राजशेखरन ने अपनी सेवानिवृत्ति के अवसर पर 30 जून 2021 को यह दायित्व श्री प्रजापति को सौंपा।

श्री प्रजापति ने गोरखपुर विश्वविद्यालय से सन 1986 में मेकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी की, और 1986 में ही कार्यपालक प्रशिक्षु के रूप मे एनटीपीसी मे अपनी सेवा प्रारंभ की थी। अब घनश्याम प्रजापति को समूह महाप्रबंधक (सीपत) का दायित्व सौंपा गया है। इसके पूर्व वे एनटीपीसी सीपत मे महाप्रबंधक ( प्रचालन एवं अनुरक्षण ) के पद पर कार्यरत थे। उन्हें एनटीपीसी मे सिंगरौली , सिम्हादरी , विन्ध्याचल एवं सीपत परियोजना में लगभग 35 वर्षों का लंबा अनुभव प्राप्त है। जहाँ उन्हें प्रचालन , ईंधन रख-रखाव , प्रचालन एवं अनुरक्षण विभाग में कार्य किया है।

इस अवसर पर के एस नाईक , महाप्रबंधक ( प्रचालन एवं अनुरक्षण ) , ए के आश , महाप्रबंधक ( अनुरक्षण ) , अमिताभ रॉय , महाप्रबंधक ( एश डाइक प्रबंधन ) , अभिजीत चटर्जी , महाप्रबंधक ( तकनीकी सेवाएं ) , विभागाध्यक्ष मानव संसाधन , के श्रीलता , डॉ . एम मुथुरमन , अपरमहाप्रबंधक ( पर्यावरण प्रबंधन ) , जगदीश प्रसाद अपर महाप्रबंधक ( विजिलेंस ) एवं वरिष्ठ अधिकारियों ने अपनी शुभकामनाएं दी। वहीं परियोजना प्रमुख घनश्याम प्रजापति ने टीम भावना के साथ कार्य करते हुए सीपत स्टेशन को एनटीपीसी की उत्कृष्ट परियोजना बनाने हेतु अपनी प्रतिबद्धता जाहिर की है।

GiONews Team

Editor In Chief