CBSE बोर्ड की परीक्षा में बिलासपुर की बच्चियों ने लहराया परचम

बिलासपुर– 10 वी 12वी सीबीएसई बोर्ड का परिणाम आ चुका है…..इसमे बड़ी संख्या में छत्राओं ने बाजी मारी है…… छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में भी बच्चियों ने बाजी मारी है 12 वी से शुभी शर्मा ने 99.4, असमी कौर गांधी ने 98 परसेंट,वही 10th से जिया खुटियारे ने 97.17 तो सैय्यद कहकशां अली ने 96.6 ℅ लाकर छत्तीसगढ़ का गौरव बढ़ाया है….. रिजल्ट आने के बाद घर में सेलिब्रेशन का दौर चल रहा है….कहकशां की कामयाबी पर पूरा परिवार उसे आशीर्वाद और शुभकामनाएं दे रहा है….. पेरेंट्स ने भी पढ़ाई में पूरा साथ दिया है….. उनके पिता शहजादे अली का मानना है कि बच्चियों को पूरा मौका दे और उन्हें आगे बढ़ने की पूरी छूट दे,ताकि वे भी आपने पैरों में खुद खड़ी हो सके… कहकशां अली ने कहा, कि मेहनत व लगन से पढ़ाई कर ही सफलता हासिल की जा सकती है, वहीं परिवार, टीचर्स और स्कूल फ्रेंड्स का भी साथ जरुरी है।