सरकारी नौकरी: पुलिस विभाग में 25 हजार पदों पर निकली भर्ती, 10वीं पास भी करें अप्लाई, जानें डिटेल्स..

नई दिल्ली – सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। कर्मचारी चयन आयोग ने कांस्टेबल और राइफफैन के पदों पर बंपर भर्ती निकाली है। आपको ये जानकारी खुशी होगी कि राइफलमैन भर्ती के लिए 10 पास युवा भी आवेदन कर सकते हैं। इच्छुक उम्मीदवार 31 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं। वेबसाइट के अलावा फोन से ‘UMANG App’ के माध्यम से अप्लाई कर सकते हैं। उम्मीदवार नोटिफिकेशन आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर देख सकते हैं।
इन पदों पर निकली भर्ती
सीमा सुरक्षा बल, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल, भारत तिब्बत सीमा पुलिस, सशस्त्र सीमा बल समेत अन्य सुरक्षा बलों में कुल 25271 रिक्तियां जारी की गई हैं। इसके लिए नोटिफिकेशन 17 जुलाई को जारी किया गया था जबकि आवेदन दर्ज करने की लास्ट डेट 31 अगस्त निर्धारित है।