राजद्रोह के आरोपी जीपी सिंह ने हाईकोर्ट में की याचिका दायर, अंतरिम राहत की माँग के साथ CBI जाँच की माँग की..

राजद्रोह के आरोपी जीपी सिंह ने हाईकोर्ट में की याचिका दायर, अंतरिम राहत की माँग के साथ CBI जाँच की माँग की..

बिलासपुर – निलंबित आईपीएस और राजद्रोह के आरोपी जीपी सिंह ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। याचिका में त्वरित सुनवाई के साथ अंतरिम राहत की माँग करते हुए पूरे मसले की CBI जाँच की माँग रखी गई है। याचिका में शपथ पत्र के साथ साथ कई तथ्यों का ज़िक्र है, यह याचिका क़रीब नब्बे पन्नों की है। याचिका की सुनवाई कब और कौन करेगा इस पर अभी निर्णय नहीं आया है। संभावना है कि यह मामला जस्टिस पीपी साहू या जस्टिस व्यास की अदालत में सुनवाई पर जा सकता है। याचिका को जी पी सिंह की ओर से सव्यसाची भादुड़ी ने पेश किया है, पंक्तियों के लिखे जाने तक इसे हाईकोर्ट में पेश किए जाने की औपचारिकताओं को अंतिम रुप दिया जा रहा है।

याचिका में जी पी सिंह ने पूरी कार्यवाही को पूर्वाग्रह से ग्रसित बताते हुए आरोप लगाया है कि नान मामले में उंचे राजनैतिक स्तर पर कार्यवाही किए जाने का दबाव था.. खास उंचे राजनैतिक स्तर को निशाने में लेकर कार्यवाही की जाए। याचिका में बीते तीस जून को रायपुर की विशेष अदालत में दो अधिकारियों के विरुद्ध नान मामले में चार्ज फ्रेम किए जाने वाले अदालती कार्यवाही का भी ज़िक्र है। याचिका में कहा गया है कि, ऐसा नहीं करने पर याचिकाकर्ता के विरुद्ध मामला गढ़ दिया गया। याचिका में कहा गया है
“जाँच कर्ता अधिकारी और जाँच का सिस्टम पूर्वाग्रह से पूरी तरह प्रभावित है.. इस पूरे मसले की CBI जाँच करे.. और अंतरिम राहत देते हुए इस पूर्वाग्रह से पूरी तरह ग्रस्त कार्यवाही पर रोक लगाई जाए”

GiONews Team

Editor In Chief