बिलासपुर में कोरोना टीकाकरण में छाये संकट के बादल, जिले में 5 दिनों से टीकाकरण बंद तो 250 केंद्रों में लगे ताले..

बिलासपुर में कोरोना टीकाकरण में छाये संकट के बादल, जिले में 5 दिनों से टीकाकरण बंद तो 250 केंद्रों में लगे ताले..

बिलासपुर – छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर संकट के बादल छा गए हैं। पिछले 5 दिनों से टीकाकरण बंद है। जिले के 250 केंद्रों पर ताले लग गए हैं। इसके चलते पंजीकरण कराने के बाद भी लोग वैक्सीनेशन के लिए भटक रहे हैं। खास बात यह है कि 13 लाख से ज्यादा लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य है, लेकिन अभी तक महज 1.5 लाख का आंकड़ा ही पहुंचा है। वहीं अफसरों का कहना है कि उन्हें भी नहीं पता कि वैक्सीन कब आएगी। वे भी बस इंतजार कर रहे हैं।

दरअसल, जिले में मंगलवार से ही कोरोना वैक्सीनेशन बंद है। यहां कई लोगों ने वैक्सीनेशन के लिए पंजीयन करा लिया है, जिनके पास वैक्सीन लगवाने के लिए मैसेज आ रहे हैं। यही नहीं इसमें कई लोग ऐसे हैं जिनको दूसरा डोज लगना है और उनका समय आ गया है, लेकिन वे जब वैक्सीन लगवाने सेंटर पहुंच रहे हैं तो उन्हें पता चल रहा है कि वैक्सीन खत्म हो गई है। लोग कई-कई बार वैक्सीन सेंटर के चक्कर लगाने पर मजबूर हैं। इसके बावजूद वैक्सीन की कमी के कारण उनका वैक्सीनेशन नहीं हो रहा है।

बिलासपुर में वैक्सीनेशन..जिले में ऐसा पहली बार नहीं है कि वैक्सीनेशन प्रभावित हो रहा हो, इससे पहले भी यहां कई बार ये स्थिति बन चुकी है। इसके चलते जिले की वैक्सीनेशन दर भी लगातार पीछे चल रही है। जिले की कुल आबादी के लिहाज से अभी तक पहला और दूसरा डोज मिलाकर करीब 30.50% लोगों का वैक्सीनेशन हुआ है। यानी 6 लाख 63,314 हजार से ऊपर लोगों को ही टीका लग सका है। इनमें 18 + और 45 से अधिक की बात करें तो 5,00642 लोगों को पहला डोज लगा है। दूसरा डोज करीब 1,63,314 लोगों को ही लग सका है। जबकि प्रशासन ने 13 लाख 32 हजार लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा है।

GiONews Team

Editor In Chief