‘वंदे भारत ट्रेन’ के स्वागत कार्यक्रम में राज्यगीत का अपमान.. चेयर में बैठे रहे रेल अफसर… सम्मान में खड़े होना भी जरूरी नहीं समझा…

‘वंदे भारत ट्रेन’ के स्वागत कार्यक्रम में राज्यगीत का अपमान.. चेयर में बैठे रहे रेल अफसर… सम्मान में खड़े होना भी जरूरी नहीं समझा…

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ को वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात मिल गई है, लेकिन ये ट्रेन अब खूब चर्चे में है. वंदेभारत एक्सप्रेस के स्वागत में कुछ बेटियां छत्तीसगढ़ राज्यगीत ‘अरपा पैरी के धार’ गा रहीं थी, जहां AGM, DRM और रेलवे अफसर अपने नवाबी ठाठ में नजर आएं और उन्होंने राजगीत के सम्मान में खड़े होना भी जरूरी नहीं समझा. रेलवे के जो अधिकारी नवाबी ठाठ में थे उसमें AGM, DRM और रेलवे के कई अफसर मौजूद है.

दरअसल, वंदे भारत एक्सप्रेस के स्वागत के लिए बिलासपुर स्टेशन में चल रहा संस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. सांस्कृतिक कार्यक्रम में एजीएम विजय प्रताप सिंह, डीआरएम प्रवीण पांडेय समेत रेलवे अफसर के आला अफसर कार्यक्रम में मौजूद रहे.

राज्यगीत का अपमान

कुछ बेटियां मंच से छत्तीसगढ़ राज्यगीत गा रही हैं, लेकिन अफसरों की ठाठ ने छत्तीसगढ़ियों के सम्मान को रौंद दिया. किसी ने राज्यगीत का सम्मान नहीं किया. वंदे भारत एक्सप्रेस के स्वागत के दौरान राज्यगीत का अपमान हुआ है. राज्यगीत “अरपा पैरी के धार” के दौरान सौफे पर बैठे अधिकारी बतियाते रहे.

GiONews Team

Editor In Chief