बिलासपुर – सिरगिट्टी पुलिस को अन्तराजयीय सटोरिये गैंग पर बड़ी कार्यवाही करने में सफलता प्राप्त हुईं हैं,जिसमे पुलिस ने 06 आरोपी से 4,57,300 रुपये के साथ करोड़ों रुपए की सट्टा पट्टी,समेत एक महाराष्ट्र पासिंग स्विफ्ट डिजायर कार और एक बुलेट व 06 मोबाईल जप्त किये हैं,जिसकी कीमत 14 लाख रुपये से अधिक की बताई जा रही हैं।

मालूम हो कि पुलिस कप्तान दिपक झा के द्वारा शहर के समस्त थाना प्रभारियों को निर्देश दिया गया था कि पुलिस द्वारा लगातार अवैध गतिविधियों पर कार्यवाही की जाएगी, इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोतवाली निमेष बरैया के निर्देश में सिरगिट्टी थाना प्रभारी फैजुल होदा शाह द्वारा मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर थाना स्तर पर टीम गठित कर नया बस स्टैंड उदय होटल के पास रेड कार्यवाही किया गया।

जहां एक महाराष्ट्र पासिंग कार में मोबाईल व सट्टा पट्टी के माध्यम से पैसे का दांव लगाते हुए 06 आरोपी मिले,जिन्हें पुलिस हिरासत में लिया गया,उनके कब्जे से 4 लाख 57 हजार 3 सौ रुपये नगदी समेत एक महराष्ट्र पासिंग कार और एक मोबाईल समेत 14 लाख रुपये से अधिक की सम्पत्ती जप्त की गई।

पकड़े गए सटोरियों के नाम

1.कैलाश पिता मयाराम उम्र 32 साल निवासी सिरपुर..गोंदिया
2. दीपेश टेमरे पिता चमन टेमरे..उम्र 28 साल निवासी टेमरी गोंदिया
3. प्रवीण पाटिल..पिता कैलाश पाटिल उम्र 25 साल निवासी देवरी..गोंदिया
4. शुभम् मोटघरे.पिता चिन्तामन मोटघरे..उम्र 26 साल निवासी देवरी गोंदिया
5. पेशूराम सिन्हा पिता भगवानी राम सिन्हा उम्र 38 साल निवासी राजनांदगांव छग
6. निशांत कुशवाहा पिता राधेलाल कुशवाहा उम्र 22 साल बाजार चौक तिफरा बिलासपुर

By GiONews Team

Editor In Chief