बिलासपुर– एनटीपीसी सीपत में 8 वाँ अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर सामूहिक योगाभ्यास एनटीपीसी सीपत में दिनांक 21 जून 2022 को 8 वाँ अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर सामूहिक योगाभ्यास का आयोजन सामुदायिक भवन में किया गया । जिसमें बाल भारती पब्लिक स्कूल एनटीपीसी सीपत , की योग शिक्षिका द्वारा योग के विभिन्न आसन एवं प्राणायामों का अभ्यास कराते हुए इनसे मिलने वाली शारीरिक एवं मानसिक फायदों की जानकारी दी गई । इस वृहद योगाभ्यास में परियोजना प्रमुख घनश्याम प्रजापति , मुख्य महाप्रबंधक ( सीपत ) , कमलाकर सिंह , मुख्य महाप्रबंधक ( सीपीजी -2 ) , अन्य सभी महाप्रबंधकगण , अध्यक्षा संगवारी महिला समिति सरोज प्रजापति , उपध्यक्षा अनिता सिंह , संगवारी महिला समिति की पदाधिकारीगण , केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के डिप्टी कमांडेंट एवं बल के जवान , बाल भारती पब्लिक स्कूल एनटीपीसी सीपत के प्राचार्य एवं शिक्षक – शिक्षिकाएं व छात्र – छात्राएं , यूनियन एसोसिएशन के प्रतिनिधिगण तथा नगर परिसर के कर्मचारीगण एवं परिजनों ने बड़ी संख्या में भाग लिया । इस अवसर पर परियोजना प्रमुख श्री प्रजापति ने संबोधित करते हुए कहा कि उत्तम स्वास्थ्य हमारे जीवन कि बहुमूल्य पूंजी है , इसे स्वस्थ बनाए रखने के लिए योग एवं प्राणायाम सबसे सरल अभ्यास है । इससे शारीरिक एवं मानसिक रूप से हम सदैव तंदरुस्त रह सकते हैं । अतः प्रतिदिन हम सबको योग एवं प्राणायाम नियमित रूप से करना चाहिए । इसी प्रकार अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर नगर परिसर में संचालित बाल भारती पब्लिक स्कूल में कक्षा 09 वीं से 12 वीं तक छात्र – छात्राओं ने स्कूल के शिक्षक – शिक्षिकाओं के साथ योग एवं प्राणायाम के विभिन्न आसनों का अभ्यास किया । इसी क्रम में क्षेत्रीय ज्ञानार्जन संस्थान , पश्चिम क्षेत्र 2 सीपत में संकाय सदस्य श्री के सी चौहान , पूर्व अपर महाप्रबंधक एनटीपीसी व योग शिक्षक द्वारा ऑनलाइन माध्यम से ” योग से मानसिक स्वास्थ्य पर ब्याख्यान दिया गया । ऑनलाइन एम एस टीम के माध्यम से जुड़कर , कर्मचारियों ने इस कार्यक्रम का लाभ लिया । संध्या काल में संगवारी महिला समिति द्वारा बाल भवन में सहजयोग के माध्यम से संगवारी महिला समिति की अध्यक्षा सरोज प्रजापति , उपाध्यक्षा , अनिता सिंह एवं समिति के सदस्याओं द्वारा योगाभ्यास किया गया ।

By GiONews Team

Editor In Chief