दिनदहाड़े गोली बारी से थर्राया जगदलपुर, सराफा व्यापारी को 3 राउंड मारी गोली, समान और नकद लूटकर आरोपी हुए फरार..

दिनदहाड़े गोली बारी से थर्राया जगदलपुर, सराफा व्यापारी को 3 राउंड मारी गोली, समान और नकद लूटकर आरोपी हुए फरार..

जगदलपुर- शहर में सराफा व्यापारी को अज्ञात लोगों ने गोली मारी है. शहर के वृन्दावन कालोनी इलाके की घटना है. 6 बाइक सवार युवकों ने व्यापारी को बंदूक दिखाकर लूट की वारदात को अंजाम दिया है. जानकारी के मुताबिक आरोपियों ने लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद गोली चलाई है. घायल व्यापारी को गोली लगने के बाद अस्पताल लाया गया.

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक व्यापारी का नाम त्रिलोक सिसोदिया है. घायल व्यपारी का इलाज अस्पताल में चल रहा है. पुलिस मौके पर पहुंची हुई. साथ ही आरोपियों की तलाश जारी है. बता दें कि 3 बाइक में 6 लोग सवार थे. सराफा व्यापारी के पास रखे झोले में कैस लूटकर 3 गोली मारी है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी है.

GiONews Team

Editor In Chief