सूबे में साल सबसे बड़ी गांजा तस्करी,1300 क्विंटल गांजा के साथ दो तस्कर गिरफ्तार..

महासमुंद –  उड़ीसा की सरहद से सीधे सटे महासमुंद ज़िले में गाँजे की फिर बड़ी खेप पकड़ी है। महासमुंद पुलिस ने आयशर ट्रक में सब्ज़ी के बोरियों के नीचे छूपा रखा 1300 क्विंटल गाँजा बरामद किया है। पुलिस ने मामले में दो लोगों को गिरफ़्तार किया है।

महासमुंद पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आयशर ट्रक को टेमरी नाका के पास पकड़ा गया, पूछताछ के दौरान ट्रक में सवार चालक और सहयोगी हड़बड़ा गए, पुलिस ने ट्रक की जाँच की तो गोभी के बोरों के नीचे 52 बोरियों में 1300 क्विंटल गाँजा बरामद किया गया।

पूछताछ में बताया गया है कि यह गाँजा उड़ीसा से उत्तर प्रदेश ले ज़ाया जाना था। इसकी सप्लाई दिल्ली भी होनी थी। बरामद गाँजे की क़ीमत 2 करोड़ साठ लाख रुपए बताई गई है। यह इस वर्ष का अब तक का सबसे बड़ा आँकड़ा है।

GiONews Team

Editor In Chief