Live: वर्दी वाला चोर..!!

Live: वर्दी वाला चोर..!!

बिलासपुर– खबर की हेडलाइन पढ़कर आप सोच रहे होंगे, कि पुलिसवाला कैसे चोरी कर सकता है ?? पर चोर तो शातिर होते हैं, घटना को अंजाम देने से पहले पुलिस वाले की वर्दी चुराई, फिर उसे पहनकर कोनी के पेट्रोल पंप के सामने मकान से बाइक चोरी की। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से शुक्रवार को मुख्य आरोपी और उसके साथियों समेत 4 युवकों को गिरफ्तार कर लिया है।

बाईक चोरी की घटना सामने आने पर कोनी पुलिस भी हैरान थी, क्योंकि सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा आरोपी पुलिस की वर्दी में था, हालांकि पकड़े जाने पर पूछताछ में आरोपी सन्नी उर्फ अश्वनी यादव ने पुलिस को बताया, कि उसने रक्षित केंद्र में पदस्थ आरक्षक अनिल सिंह की वर्दी को चोरी किया था। आरक्षक ने वर्दी धोकर अपने घर के बाहर सुखाने के लिए रखा था। वर्दी चोरी कर वह अन्य आरोपियों के साथ पैदल कोनी तरफ निकल गया। इसी दौरान उन्होंने बाइक चोरी की। चोरी की वर्दी को पुलिस ने आरोपित के फल दुकान से बरामद कर लिया है।

ये था पूरा मामला
सरकंडा के शताब्दी नगर निवासी मोहम्मद कासिम ने अपनी बाइक क्रमांक सीजी 10 ईई 3672 को कोनी निवासी अपने जीजा अब्दुल समद को दिया था। 29 अप्रैल की रात करीब दस बजे बाइक को अब्दुल अपने घर के बरामदे में रखकर सो गया। गुस्र्वार की सुबह उठकर दरवाजा खोला, तब पता चला कि बाइक चोरी हो गई है। इस पर उसने अपने घर के सामने पेट्रोल पंप में लगे सीसीटीवी कैमरे का फुटेज देखा।

सीसीटीवी में कुछ युवक बाइक चोरी कर ले जाते नजर आ रहे थे। इसके बाद मोहम्मद कासिम ने इस घटना की सूचना कोनी थाने में दी। उसकी रिपोर्ट पर पुलिस ने चोरी का अपराध दर्ज कर लिया। इसके साथ ही पुलिस ने संतोष पेट्रोल पंप का फुटेज जब्त किया। इसके आधार पर आरोपितों की तलाश शुरू कर दी।

फुटेज में वर्दीधारी युवक भी नजर आ रहा था। शुक्रवार की सुबह पुलिस को संदेही युवकों के चांटीडीह सब्जी मंडी के पास देखे जाने की सूचना मिली। खबर मिलते ही पुलिस की टीम वहां पहुंच गई। इस दौरान पुलिस ने चांटीडीह रपटा चौक निवासी सन्नी उर्फ अश्वनी यादव और चिंगराजपारा निवासी उसके साथी आदित्य उर्फ गोल्डी पांडेय, चांटीडीह निवासी नवल वर्मा व प्रहलाद केंवट को पकड़ लिया। पूछताछ करने पर उन्होंने अपराध स्वीकार किया।

आरोपी सन्नी उर्फ अश्वनी यादव ने पुलिस की वर्दी पहनकर वारदात को अंजाम दिया था। ताकि, उसकी पहचान न हो सके। पुलिस ने चोरी की बाइक जब्त कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।

GiONews Team

Editor In Chief

One thought on “Live: वर्दी वाला चोर..!!

  1. Some tips i have usually told people is that when looking for a good on the net electronics retail store, there are a few variables that you have to take into account. First and foremost, you should make sure to look for a reputable along with reliable retailer that has got great reviews and scores from other consumers and marketplace analysts. This will ensure that you are dealing with a well-known store that delivers good support and assistance to its patrons. Many thanks for sharing your thinking on this blog site.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *