मंडी अध्यक्ष संदीप शुक्ला कोटा विधानसभा के ग्रामीण इलाकों में कर रहे छाता वितरण… प्रदेश कांग्रेस प्रभारी कुमारी सैलजा ने की सराहना…

बिलासपुर- कोटा विधानसभा के बूथ चलो अभियान मे कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव एवं छतीसगढ़ प्रभारी कुमारी शैलजा कोटा के बूथों मे पंहुची, उन्होंने बूथ अध्यक्ष सेक्टर अध्यक्ष जोन अध्यक्ष एवं सदस्यों के साथ चर्चा कर चुनावी तैयारियो का जायजा लिया कुमारी शैलजा कोटा विधानसभा के ग्राम लाखोदना, आमलीकपा, तेंदुवा, नेवसा बूथ का दौरा कर निरिक्षण किया। इस अवसर पर कोटा मंडी अध्यक्ष संदीप शुक्ला उनके साथ हर बूथ तक गए और भूपेश सरकार की योजनावों को जन जन तक पंहुंचाने के लिए कार्यकर्ताओं को जरूरी मार्गदर्शन दिया।
कोटा मंडी अध्यक्ष द्वारा क़ृषि मंत्री रविंद्र चौबे के जन्मदिन के दिन से किसानों मजदूरों को धूप और गर्मी से बचने के लिए छाता का वितरण किया जा रहा है इसी कड़ी मे प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा के कर कमलों से ग्राम नेवसा मे छाता वितरण किया गया। शैलजा ने मंडी अध्यक्ष के इस कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा, कि बरसात के मौसम मे किसानों को छाता देना वैसा ही है, जैसा गर्मी मे पानी पिलाना।
छाता मिलने के बाद ग्रामीणों ने भूपेश बघेल और कांग्रेस पार्टी का जयघोष लगा कर माहौल को कांग्रेसमय कर दिया।