34 लाख रुपये के साथ 6 युवकों को पुलिस ने लिया हिरासत में, रुपयों का नही दे पाए हिसाब

34 लाख रुपये के साथ 6 युवकों को पुलिस ने लिया हिरासत में, रुपयों का नही दे पाए हिसाब

बिलासपुर- सोमवार की देर रात हिर्री पुलिस ने नाकेबंदी कर स्कार्पियो सीजी 25 टी 5234 सवार युवकों से पूछताछ की,पूछताछ के दौरान उनके पास से 34 लाख रुपये बरामद हुए,रुपयों के बारे में पूछताछ करने पर युवकों के द्वारा बताया गया कि वह इतनी रकम लेबर पेमेंट करने जा रहे हैं, जिसके बाद पुलिस ने इस मामले को आयकर विभाग को सौंप दिया। हिरासत में लिए गए युवक महासमुंद और बलौदा बाजार के बताए जा रहे हैं जिनसे आयकर विभाग की टीम पूछताछ कर रही है।

पुलिस को स्कोर्पियो की भनक पहले से थी, मुखबिर की सूचना के वाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण रोहित झा,नगर पुलिस अधीक्षक ललिता मेहर अपनी टीम के साथ मौजूद थी लेकिन स्कोर्पियो सवार को पकड़ने के लिए उन्होंने भोजपुरी टोल का सहारा लिया,और आरोपियों को पकड़ने में सफलता पाई।

गिरफ्तार किए गए आरोपी- 

  1. निमिश पटेल पिता उदयराम पटेल उम्र 40 वर्ष निवासी सलीहा थाना सलीहा जिला बलौदा बाजार 
  2. गौरी शंकर पिता लक्ष्क्षराम खैरवार उम्र 48 वर्ष निवासी बघमल्ला थाना सलैहा जिला बलौदा बाजार
  3. मुन्ना लाल पिता पिता राधेश्याम साहू उम्र 28 वर्ष निवासी बम्हनी थाना बसना जिला महासमुंद
  4. रुखमन नायक पिता श्यामसुंदर नायक उम्र 39 वर्ष निवासी पंडरीपानी थाना बसना जिला महासमुंद
  5. त्रिपाल पटेल पिता श्यामलाल उम्र 40 वर्ष निवासी नवागढ़ी हेलो बस में जिला महासमुंद के वाहन में बैठे थे । 
  6. मनहरण साहू पिता राधेश्याम साहू उम्र 40 वर्ष निवासी सलिहा थाना सलिहा जिला बलौदा बाजार 

GiONews Team

Editor In Chief