विधायक शैलेष ने की मांग.. भीषण गर्मी के चलते छोटे बच्चों का स्कूल हो बंद..

विधायक शैलेष ने की मांग.. भीषण गर्मी के चलते छोटे बच्चों का स्कूल हो बंद..

बिलासपुर– बिलासपुर विधायक शैलेष पांडेय ने भीषण गर्मी के चलते छोटे बच्चों का स्कूल बन्द करने की मांग की है। शैलेश पांडेय ने प्रदेश के शिक्षा सचिव को एक पत्र लिखकर आग्रह किया है, कि प्रदेश समेत बिलासपुर में भीषण गर्मी का प्रकोप है, जिसे देखते हुए छोटे बच्चों की स्कूली कक्षाएं गर्मी खत्म होते तक के लिए बंद कर दी जाएं।
विधायक शैलेष ने अपने उक्त पत्र की प्रति संभागायुक्त और कलेक्टर बिलासपुर, संयुक्त संचालक शिक्षा विभाग तथा शिक्षा अधिकारी को भी प्रेषित की है। उन्होंने पत्र में लिखा है कि छोटी कक्षा में पढ़ने वाले बच्चों को इस भीषण गर्मी के कारण स्कूल आने जाने में बहुत परेशानी हो रही है। शहर के डॉक्टरों के द्वारा भी इस गर्मी और लू से बचने के लिए लोगों से जितना संभव हो अधिकाधिक घरों में ही रहने की अपील की जा रही है। ऐसे में हर रोज जबरिया लगाई जा रही कक्षाओं के लिए शहर के बच्चे स्कूलों में आना-जाना कर रहे हैं। इससे मासूमों के स्वास्थ्य को लेकर छोटे बच्चों के पालक बेहद चिंतित हैं।   श्री पांडे ने बताया, कि बच्चों के पालकों ने उनसे मुलाकात कर गर्मी खत्म होने तक स्कूलों में छुट्टियां करने का आग्रह किया है।

GiONews Team

Editor In Chief