मोटरसाइकिल चोर गिरोह का हुआ पर्दाफाश….. फ्रिज और सिलेंडर भी जप्त।

बिलासपुर। पुलिस ने चोरों के एक ऐसे गिरोह को पकड़ा है जिनके पास से 11 मोटरसाइकिल, एक फ्रिज और 3 नग एलपीजी सिलेंडर बरामद किया गया। पुलिस ने अमन उर्फ बिल्लू श्रीवास्तव पिता अशोक श्रीवास्तव उम्र 22 साल निवासी देवनगर कोनी, किशन जांगड़े पिता सखाराम उम्र 20 साल निवासी कुंदरू बाड़ी प्रभात चौक सरकंडा, अजय उर्फ सोनू यादव पिता दशरथ लाल उम्र उम्र 28 साल निवासी बंधवापारा विद्या निकेतन स्कूल के पास सरकंडा, सुकालू साहूपिता स्वर्गीय राजकुमार उम्र 19 साल निवासी मन नाडोल त्रिपुरा वीरेंद्र उर्फ बाऊआ चौहान पिता गन्नू चौहान निवासी तिफरा को गिरफ्तार किया है ।
मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ लोग मोटरसाइकिल बेचने के लिए ग्राहक ढूंढ रहे हैं, जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों को घेरा बंदी कर पकड़ा। इनके पास से मोटरसाइकिल फ्रिज और गैस सिलेंडर बरामद किया गया । ये सभी जिले के अलग-अलग हिस्सों में जाकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया करते थे।