20 रु के लिए मर्डर: शराब के लिए मांगे 20 रु.. मना करने पर साथी को पीट-पीटकर मार डाला.. देखिए वीडियो
बिलासपुर– मात्र बीस रुपए देने से इंकार करने पर शराब के नशे में झगड़ा हुआ और युवक ने अधेड़ साथी की हत्या कर दी । मृतक और हत्या आरोपी दोनों ही बेहद गरीब हैं। मामला सिलदहा के बघर्रापारा की है, आरोपी को रतनपुर पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक रतनपुर क्षेत्र के सिलदहा के बघर्रापारा में रहने वाला 50 वर्षीय विशाल धनुहार की हत्या हो गई। हत्या उसके साथ में शराब पी रहे उदय बिंझवार ने की, आरोपी ने शराब के लिए बीस रुपए माँगे , विशाल धनुहार ने इसके लिए इंकार किया। जिसके बाद तैश में आकर उदय ने पास पड़ी लकड़ी की बल्ली से उसके सिर पर कई वार कर दिए। जिससे मौके पर ही विशाल की मौत हो गई।
घटना की सूचना पाकर पहुंची रतनपुर पुलिस ने आरोपी को गाँव से गिरफ़्तार कर लिया है, और हत्या में प्रयुक्त लकड़ी की बल्ली जप्त कर ली गई है।