मोबाइल के लिए दोस्त की हत्या……. घर से खाना खाकर निकला……. सातवीं का छात्र फिर नहीं लौटा…. 10 दिन बाद सड़क किनारे मिला शव…… मोबाइल गायब होने से मिला सुराग……

मोबाइल के लिए दोस्त की हत्या……. घर से खाना खाकर निकला……. सातवीं का छात्र फिर नहीं लौटा…. 10 दिन बाद सड़क किनारे मिला शव…… मोबाइल गायब होने से मिला सुराग……

सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर में सातवीं कक्षा के छात्र की हत्या की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। इस मामले में पुलिस ने छात्र के ही नाबालिग दोस्त को पकड़ा है। आरोपी ने अपना मोबाइल छात्र के पास गिरवी रखा था। वह रुपये देने के बाद भी नहीं लौटा रहा था। इस पर दोनों के बीच विवाद हुआ और आरोपी ने पहले छात्र का गला दबाया और फिर पत्थर से सिर कुचल दिया। मामला भटगांव थाना क्षेत्र का है।

घर से खाना खाकर निकला, फिर नहीं लौटा………

जानकारी के मुताबिक, नगर पंचायत भटगांव वार्ड-8 निवासी अमन सोनवानी (14) पुत्र संतराम सोनवानी 15 दिसंबर की सुबह 11 बजे घर से खाना खाकर निकला था। इसके बाद से वापस नहीं लौटा। परिजनों ने रिश्तेदारों और परिचितों के यहां तलाश किया, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। इस पर अमन की मां फुलेश्वरी सोनवानी ने थाने में गुमशुदगी दर्ज करा दी। पुलिस ने भी तलाशा, पर कोई जानकारी नहीं मिली।

10 दिन बाद सड़क किनारे मिला शव………

इस बीच भटगांव के दुग्गा खदान के पास नीली झील मार्ग पर रविवार दोपहर एक बच्चे का शव पड़ा दिखाई दिया। इस पर लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव के अमन का होने की आंशका जताई। इसके बाद उसके परिजनों को सूचना दी गई। उन्होंने शव की शिनाख्त अमन के रूप में कर ली। उसके गले में रस्सी के निशान मिले हैं। आशंका है कि उसकी गला घोंटकर हत्या की गई है।

मोबाइल गायब होने से मिला सुराग…….…

एसपी रामकृष्ण साहू ने बताया कि जांच के दौरान अमन के पास जो  मोबाइल था, नहीं मिला। इस पर संदेह हुआ। छात्र के दोस्तों से इस बारे में पूछताछ की गई तो पता चला कि मोबाइल और पैसों के लेन-देन को लेकर उसका अपने ही एक साथी से विवाद चल रहा था। जिस दिन छात्र लापता हुआ है, उस दिन भी आखिरी बार उसे उसी दोस्त के साथ देखा गया था। इस पर पुलिस ने अमन के दोस्त को पूछताछ के लिए बुलाया।

हत्या की बात आरोपी ने स्वीकार की………..

पुलिस ने बाल कल्याण अधिकारी के सामने छात्र के दोस्त से पूछताछ की तो उसने मोबाइल लेन-देन में हत्या की बात स्वीकार कर ली। पुलिस को नाबालिग आरोपी ने बताया कि उसने अपना मोबाइल एक दिसंबर को अमन के पास एक हजार रुपये में गिरवी रखा था। वारदात वाले दिन वह रुपये लेकर गया और अपना मोबाइल वापस मांगा। इसके बाद दोनों साइकिल से खाने-पीने का सामान लेकर नीली झील पहुंचे।

मोबाइल से सिम निकालकर तोड़ दिया………

वहां आरोपी और छात्र ने पार्टी की। फिर लौटने के दौरान दोनों के बीच मोबाइल को लेकर विवाद हो गया। आरोपी रुपये देने के लिए तैयार था, लेकिन अमन मोबाइल लौटाने को तैयार नहीं हो रहा था। इस पर आरोपी नाबालिग ने गला दबाकर अमन को रास्ते में पटक दिया। फिर सिर पर पत्थर मारकर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद मोबाइल से सिम निकाला और उसे तोड़कर फेंक दिया। दोनों दोस्तों के पिता मजदूरी करते हैं।

GiONews Team

Editor In Chief