जुए के फड़ में पुलिस की रेड.. पुलिस को देख भाग रहे 3 जुआरी गिरफ्तार.. सवा लाख जब्त..

जुए के फड़ में पुलिस की रेड.. पुलिस को देख भाग रहे 3 जुआरी गिरफ्तार.. सवा लाख जब्त..

बिलासपुर– चकरभाठा पुलिस ने जुआ के फड़ में दबिश देकर तीन जुआरियों को पकड़ा है, पुलिस ने छतौना में ये रेड कार्रवाई की है। पुलिस ने आरोपियों से 1 लाख 23 हजार 680 रुपए जब्त किया है।

चकरभाठा टीआई मनोज नायक को मुखबिर से सूचना मिली छतौना रोड स्थित एक मकान में पेशेवर जुआरी एकत्रित होकर जुआ खेल रहे हैं । टीआई नायक ने स्टाफ के साथ फड़ में दबिश दी । पुलिस को देखकर जुआरियों में खलबली मच गई, और वे भागने लगे, पुलिस ने भाग रहे तीन जुआरियों रवि सिंह ठाकुर, सुखदेव् और राजू खान को दौड़ाकर पकड़ लिया, और उनके खिलाफ जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई कर रही है।

GiONews Team

Editor In Chief