रायपुर – मंत्री टीएस सिंहदेव के सदन छोड़कर जाने की घटना के बाद छत्तीसगढ़ की सियासत गरम हो गयी है। उधर मुख्यमंत्री कक्ष में मंत्रियों की आपात बैठक शुरू हो गयी है। विधानसभा के मुख्यमंत्री कक्ष में ही ये बैठक चल रही है, इस बैठक में सिंहदेव तो मौजूद नहीं है, लेकिन बाकी मंत्री मौजूद हैं।

भावुक शब्दों को कहते ही जैसे ही टीएस सिंहदेव सदन से बाहर निकले, तो सीधे बाहर आये और अपनी गाड़ी का इंतजार करने लगे। इस दौरान शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह ने उनसे कुछ बात भी की, जिसके बाद उनकी गाड़ी आयी और फिर स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव अपनी गाड़ी में बैठकर विधानसभा से बाहर निकल गये। उनके पीछे बिलासपुर विधायक शैलेश पांडेय की गाड़ी भी थी। इधर सिंहदेव फिलहाल राजकुमार कालेज स्थित अपने रेस्ट हाउस में पहुंच गये हैं।

इधर गृहमंत्री के इस वक्तव्य के बाद अचानक बदले घटनाक्रम से सदन भी गरम हो गया। इधर मुख्यमंत्री ने अपने कक्ष में सभी मंत्रियों की बैठक बुलायी। बैठक में सिंहदेव को छोड़कर तमाम मंत्री मौजूद हैं। वहीं कुछ सीनियर लीडर भी बैठक में मौजूद हैं।

By GiONews Team

Editor In Chief