बिलासपुर – हरेली पर्व मनाने के लिए मुर्गी लेने रात में पहुंचे युवक को मना करने पर मुर्गी लेने आए युवक ने पोल्ट्री संचालक और उसके बेटे के साथ मारपीट की जिसमें बेटे की मृत्यु हो गई पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है।

पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के जराहागांव थाना अंतर्गत ग्राम लोहरा कापा मे कोनी बिलासपुर निवासी दीपक कश्यप के द्वारा मुर्गी पोल्ट्री फार्म का संचालन किया जा रहा है जिसे ठरकपुर सीपत निवासी पंकज पटेल पिता राम प्रसाद पटेल उम्र 21 वर्ष राम प्रसाद पटेल पिता प्रीतम पटेल 48 वर्ष के द्वारा उक्त फार्म हाउस होम किराए में लेकर संचालित किया जा रहा है दोनों 7 अगस्त की रात में सोए हुए थे

रात लगभग 9:00 बजे गांव के दो युवक छोटू और बिकऊ दोनों हरेली पर्व मनाने के लिए मुर्गी लेने पहुंचे तब राम प्रसाद ने कहा कि कल सुबह आकर मुर्गी ले जाना अभी नहीं बन पाएगा इस बात को लेकर दोनों गाली गलौज और विवाद करने लगे जिस पर रामप्रसाद हाथ पकड़कर दोनों युवकों को बाहर करने लगा तब पास पड़े डंडे से दोनों युवकों ने मारपीट शुरू कर दी।

पिता को मार खाता देख पंकज पटेल जब बीच बचाव करने आया तब उसके साथ भी मारपीट की और सिर पर डंडे से वार कर दिया जिससे मौके पर ही मृत्यु हो गई इसकी जानकारी पुलिस को दी गई सूचना पर सूचना परडीएसपी साधना सिंह थाना प्रभारी भूपेंद्र चंद्रा एवं पुलिस स्टाफ मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रहे हैं।

By GiONews Team

Editor In Chief