रफ़्तार का कहर : तेज रफतार हाईवा ने घर लौट रही शिक्षिका को मारी टक्कर, दर्दनाक मौत, आरोपी चालक फरार ..

रफ़्तार का कहर : तेज रफतार हाईवा ने घर लौट रही शिक्षिका को मारी टक्कर, दर्दनाक मौत, आरोपी चालक फरार ..

रायपुर – स्कूल से लौट रही शिक्षिका को तेज रफतार हाईवा ने कुचल दिया है। हादसे में शिक्षिका की मौत हो गयी। घटना के बाद पुलिस ने हाईवा को जब्त कर लिया है, वहीं आरोपी चालक फरार है, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है।

जानकारी के मुताबिक घटना मुजगहन थाना क्षेत्र की है। शिक्षिका का नाम अमिका प्रकाश 43 वर्ष था, जो राजेन्द्र नगर इमलीडीह के सेंटजोसेफ स्कूल के पीछे रहती थी। शिक्षिका रोज की तरह आज भी एक्टिवा में सवार होकर छछानपैरी स्थित स्कूल ड्यूटी में गयी हुई थी। स्कूल से छुट्टी होने के बाद आज दोपहर अपने घर लौट रही थी, उस दौरान डूंडा नाला के पास पीछे से आ रही तेज रफ्तार हाईवा ने जोरदार टक्कर मार दी। इस दर्दनाक हादसे में शिक्षिका बुरी तरह से घायल हो गयी थी, जिसके बाद 108 की मदद से उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहाँ पर डाॅक्टरों ने शिक्षिका अमिका प्रकाश को मृत घोषित कर दिया है। इधर घटना के बाद मुजगहन पुलिस ने हाईवा सीजी 07 बीडी 4915 को अपने कब्जे में ले लिया है। साथ ही फरार आरोपी ड्रायवर की खोज में जुट गयी है।

GiONews Team

Editor In Chief