बारिश अलर्ट: छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में होगी भारी बारिश.. 19 जिलों के लिए येलो व ऑरेंज अलर्ट जारी..

रायपुर– छत्तीसगढ़ में अगले 24 घंटे जोरदार बारिश होगी। मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में मूसलाधार बारिश और हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होने की चेतावनी दी है । मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटे तक प्रदेश में रूक – रूककर तेज बारिश होगी । मौसम विभाग ने प्रदेश के लिए आरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है।

इन जिलों में ऑरेज अलर्ट

जिन जिलों के लिए आरेंज अलर्ट जारी किया गया है , उनमें कोरिया , मुंगेली , कवर्धा , बेमेतरा , व कोरबा जिला शामिल हैं । इन जिलों में अति भारी बारिश के साथ – साथ वज्रपात की भी संभावना जतायी है ।

येलो अलर्ट वाले जिले

वहीं राजधानी रायपुर , जशपुर , बलरामपुर , सूरजपुर , सुकमा , दंतेबाड़ा , बीजापुर , बस्तर , बिलासपुर , धमतरी , दुर्ग , राजनांदगांव , गरियाबंद जिले में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गयी है । इन जिलों के लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है । मौसम विभाग के मुताबिक इन जिलों में बिजली भी गिर सकती है । विभाग ने लोगों को सतर्क रहने की चेतावनी दी है ।

GiONews Team

Editor In Chief