बारिश अलर्ट: रायपुर, बिलासपुर समेत प्रदेश 20 जिलों में आंधी-बारिश.. बिजली गिरने की भी चेतावनी..

रायपुर– छत्तीसगढ़ में मानसून का प्रभाव से कई हिस्सों में छिटपुट बरसात हो रही है। मौसम विभाग ने करीब 20 जिलों में गरज-चमक के साथ अंधड़ चलने की संभावना जताई है। इन जिलों में कुछ स्थानों पर आकाशीय बिजली गिरने की चेतावनी भी दी है।
रायपुर मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक सरगुजा, जशपुर, बिलासपुर, मुंगेली, कवर्धा, बेमेतरा, जांजगीर-चांपा, कोरबा, रायगढ़, राजनांदगांव, दुर्ग, रायपुर, बलौदा बाजार, महासमुंद, नारायणपुर, बीजापुर और उनसे लगे जिलों में गरज-चमक के साथ अंधड़ चलने और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है।