राम मंदिर भूमि विवाद: हनुमान दरबार में कांग्रेसियों की याचिका.. BJP-RSS-VHP को छद्म भक्त बता सत्ता से हटाने की मांग..

बिलासपुर– अयोध्या में श्रीराम जन्म भूमि तीर्थ ट्रस्ट की ओर से खरीदी गई जमीन को लेकर के बीच बिलासपुर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भगवान राम के भक्त हनुमान के सामने याचिका लगाई है। इस याचिका में BJP, RSS और VHP के छद्म भक्तों पर कार्रवाई करने की मांग की है।
छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में अधिवक्ता संदीप दुबे की ओर से मंगला चौक स्थित हनुमान मंदिर में यह याचिका पेश की गई है। इसमें कांग्रेस नेता अटल श्रीवास्तव, प्रमोद नायक, विजय केसरवानी, कृष्ण कुमार यादव सहित अन्य को सह याचिकाकर्ता बनाया गया है। इसके लिए 120 रुपए कोर्ट की फीस भी मंदिर में अर्पित की गई। इसमें 100 रुपए पिटीशन और 20 रुपए आवेदन के लिए जमा किए गए हैं। याचिका में कहा गया है कि भाजपा, RSS और विश्व हिंदू परिषद सहित उनसे जुड़े संगठनों ने श्रीराम के नाम से लोकतंत्र में झूठ का सहारा लेकर सत्ता में काबिज हुए।
सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर राम मंदिर का निर्माण कार्य शुरू हुआ, पर BJP, RSS, VHP के उनके छद्म भक्तों ने मंदिर ट्रस्ट के नाम पर 2 करोड़ की जमीन 27 करोड़ में खरीद कर श्रीराम सहित जनता को भी धोखा दिया है।