घोंघा जलाशय में मिली सीनियर रीडर तैरती लाश, आत्महत्या करने की जताई जा रही आशंका, पुलिस हत्या या आत्महत्या की कर रही पतासाजी..

बिलासपुर – जिला कोर्ट के सीनियर रीडर की पानी मे तैरती लाश मिली है, बिलासपुर जिला कोर्ट में सीनियर रीडर के पोस्ट पर पदस्थ शिवकुमार श्रीवास्तव उम्र 60 वर्ष निवासी राजकिशोर नगर 29 जुलाई को अपने घर से न्यायालय काम पर जाने के लिए निकला था, जो देर शाम तक घर नहीं पहुंचा जिसके बाद परिजनों ने इसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट सरकंडा थाना में लिखाई थी,

जहाँ शनिवार सुबह कोटा स्थित घोंघा जलाशय कोरिडेम में डैम के चौकीदार ने एक लाश को तैरती हुई देखा, इसके बाद इसकी सूचना कोटा पुलिस को दी गई, सूचना के बाद तत्काल कोटा पुलिस द्वारा मौके पर पहुंच कर तैरती हुई लाश को पानी से बाहर निकलवाया, जिसके बाद लाश की फ़ोटो ग्राफी सोशलमीडिया के माध्यम से शिनाख्त के लिए संबंधित आस पास थाना में भेजा, जिसके बाद सरकंडा थाना क्षेत्र में एक गुमशुदा की रिपोर्ट के आधार पर शिनाख्त परिजनों से कराई गई जिसकी पहचान जिला कोर्ट के सीनियर रीडर शिवकुमार श्रीवास्तव के रूप में हुई है। वही इस मामले में परिजनों ने आरोप लगाया है कि मृतक शिवकुमार कुछ दिनों से अपने कोर्ट कार्यालय के काम को लेकर परेशान चल रहे थे।

रीडर के ऊपर अधिकारियों का काम करने को लेकर दबाओ बनाया जा रहा था। इससे मृतक काफी परेशान था इसी को लेकर सीनियर रीडर ने कोटा घोंघा जलाशय में आत्महत्या जैसे कदम उठाये जाने की आशंका व्यक्त की जा रही है। बहरहाल कोटा पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर पंचनामा कार्यवाही कर पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पता चल पाएगा कि मृतक ने आत्महत्या की है या कोई और वजह है।