दिल दहलाने वाली घटना: करंट लगने से एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत, पूरे परिवार में मची चीख पुकार..

छतरपुर – करंट लगने से एक ही परिवार के छह लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी। दिल दहलाने वाली ये घटना मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले की है। जहां एक ही परिवार के 6 लोगों की करंट लगने से मौत हो गई. साथ ही 2 लोग घायल भी हुए हैं जिनका सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज चल रहा है. वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।दरअसल, ये मामला छतरपुर जिले के बिजावर थाना क्षेत्र के ग्राम महुआझाला का है. पुलिस का कहना है कि परिवार का एक सदस्य नव निर्मित टॉयलेट टैंक की सफाई करने के लिए टैंक में उतरा था अचानक उसे अर्थिंग का करंट लग गया.
करंट लगने से पूरे परिवार में चीख पुकार मच गई. चीख पुकार सुनने के बाद घर के अन्य सदस्य बचाने के लिए पहुंचे जिन्हें भी करंट ने अपनी चपेट में ले लिया. इसकी वजह से एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत हो गई.बताया जा रहा है कि टैंक में से पानी निकालने के लिए लाइट की व्यवस्था की गई थी। इसकी वजह पानी में करंट आ गया है।
मरने वालों में लक्षमण अहिरवार, शंकर अहिरवार, मिलन अहिरवार, नरेंद्र, रामप्रसाद और विजय है। घटना की जानकारी लगते ही थाना प्रभारी मुकेश ठाकुर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। डायल 100 हंड्रेड की मदद से हॉस्पिटल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने 6 लोगों को मृत घोषित कर दिया।