अंधे कत्ल की सुलझी गुत्थी..शरीर को दो हिस्से कर लगाया था लाश को ठिकाना.. जमीन विवाद बनी हत्या की वजह..

अंधे कत्ल की सुलझी गुत्थी..शरीर को दो हिस्से कर लगाया था लाश को ठिकाना.. जमीन विवाद बनी हत्या की वजह..

कोटा – थाना क्षेत्र के बेलगहना चौकी अंतर्गत बरभाठा में सागौन के पेड़ों के पास बोरी में अज्ञात व्यक्ति की लाश मिली थी, जिसमे कमर का निचला हिस्सा था, जिसकी शिनाख्त के साथ ही पुलिस अपराधी की तलाश में जुट गई थी, इसी दौरान बेलगहना चौकी में दर्ज गुम इंसान के आधार पर परिजनों से शिनाख्त का प्रयास किया गया, जिसमें परिजनों ने धोती के आधार पर मृतक की शिनाख्त कुँवर सिंह अगरिया के रूप में कई गई।

मामले में इससे संबंधित लोगो की पतासाजी की गई इस दौरान धुरसिंह पटेल को हिरासत में लेकर घटना के संबंध में बारीकी से पूछताछ की गई, जो पूर्व जमीन विवाद को लेकर अकेले पाकर धारदार हथियार से हत्या करना जुर्म स्वीकार किया व आरोपी के द्वारा घटना में प्रयुक्त धारादार हथियार लोहे के हंसिया को जप्त कर आरोपी के निशादेही पर शव के सिर वाले हिस्से को जगल में छिपाकर रखा था जिसे बरामद किया गया, वही मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेज दिया गया है।

GiONews Team

Editor In Chief